atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Monday, 15 September 2025

पानी पानी में

पानी पानी में बट गया पर अपना वजूद ना भुला पाया 

कटोरी में या समंदर में सदैव पानी ही कहलाया
 शबनम
 की शक्ल ले ली या 
कभी आंसू बनकर निकला 
शबनम की ले ली शक्ल कभी तो
 कभी आंसू बनकर निकला 
फव्वारा बनकर बह गया
 लेकिन सबका मन बहलाया 
कटोरी में रहा या समंदर में सदैव पानी कहलाया
 पसीना बनकर उभरा बूंदे बनकर बरसा 
कोई डूब गया बाढ़ में कोई कतरे को भी तरसा
 पानी ने ऐसे रंग दिखाए कि बड़े बड़ों का दिल जलाया 

कटोरी में या समंदर में सदैव पानी ही कहलाया

 जो नहीं हुआ वह खून पानी हो कर रह गया
 जब शर्म की हदें पार हुई तो इंसान पानी पानी हो गया सब जीवन की सतह पर अटॉर्नी कोई कोई ही गजरा गहराया कटोरी में या समंदर में सदैव पानी कहलाया

No comments:

Post a Comment