नाकोड़ा के राजा भैरव जी।।
१. बालोतरा में धाम तुम्हारो दर्शन पावें नर नारी
मन री आशा पूरी करते दादा नाकोडा भैरव जी
जय जय............
2. तेरे भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं,
रोगी दरि्द्री री काया पलटगी है।।
थारी ड्योढ़ी बुलाले भैरव जी।
जय जय.........
3. भेरव शरण में जींने बुला ले,
चरणा री धूली माथे लगाले
किस्मत धणी बन घूमें जी
जय जय भैरव जी
No comments:
Post a Comment