पितृ देव आराधना। गीत संगीत हरिओम जोशी
आप ही पालक हमारे आप ही परमो धरम् ।।
आपका तर्पण करें आपकी आशीष से ।
आपकी संतुष्टि तृप्ति से सफल सारे करम् ।।
आप हैं परलोक में सुख शांति ईश्वर के सदृश।
आपकी करुणा बिना ना सिद्ध होगा ये जनम ।।
पितृ देवो के चरण का श्रमण मैं नित करूं।
तब सफल हों कर्म मेरे, रहता कोई नहीं भ्रम ।।
No comments:
Post a Comment