गीत संगीत हरिओम जोशी
जीना तेरे बिना लगता नामुमकिन। तेरे बिना कटते नहीं इक भी पल छिन ।।
1. सांसों की डोर तेरे प्यार से बंधी है।
इक पल का बिछुडना दिल को सहन नहीं है।।
तेरी कसम जीना मेरा मुश्किल तुझ बिन
जीना तेरे बिना लगता नामुमकिन ।.
2. जाने वफ़ा मेरी जाने जिगर तुम्हीं हो।
दुनिया में तेरे जैसा शायद ही कोई हो।
लफ़्ज़ों से कहीं ज्यादा दिल को है यक़ीं
जीना तेरे बिना लगता नामुमकिन।।
3. राहें महब्बतों की होती बड़ी ये मुश्किल
सुख में मिले हजारों दुःख में नहीं ऐ दिल।
खुशियां सनम दूंगा तुझे हर हाल हर दिन।।
क्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्ष
गीतकार संगीतकार हरिओम क्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्षक्ष
No comments:
Post a Comment