तुम बिन मेरा कौन है ।
मेरी प्रभु विपदा हरो
तुम बिन मेरा कौन है ।।
माता पिता तुम्ही प्रभु
बन्धु सखा तुम्ही प्रभु ।
केवल तुम्हारा आसरा
तुम बिन मेरा कौन है ।।
दीनों के तुम दयाल हो
दुष्टों के तुम ही काल हो ।
यशोदा नंदलाल हो
तुम बिन मेरा कौन है
जग को रचाते तुम्हीं प्रभु
सबको मिटाते तुम्हीं प्रभु
लीला रचाने वाले तुम
तुम बिन मेरा कौन है .
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
गीत संगीत हरिओम जोशी .
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
No comments:
Post a Comment