atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Monday, 26 September 2022

तुम बिन मेरा कौन है।

कृष्णा मेरे दया करो
तुम बिन मेरा कौन है ।

मेरी प्रभु विपदा हरो
तुम बिन मेरा कौन है ।।

माता पिता तुम्ही प्रभु
बन्धु सखा तुम्ही प्रभु ।
केवल तुम्हारा आसरा
तुम बिन मेरा कौन है ।।

दीनों के तुम दयाल हो 
दुष्टों के तुम ही काल हो ।
यशोदा नंदलाल हो 
तुम बिन मेरा कौन है

जग को रचाते तुम्हीं प्रभु
सबको मिटाते तुम्हीं प्रभु
लीला रचाने वाले तुम
तुम बिन मेरा कौन है .
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
गीत संगीत हरिओम जोशी .
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

No comments:

Post a Comment