चिंताओं ने तुझको घेरा हो
कहीं कोई न मिलता डेरा हो
         तब अपने मन से ध्यान लगा
         करना सांई को पुकार।
   तेरा साईं करेंगे उद्धार 
सांई बाबा,
 शिरडी वाले साईं बाबा।  
 उसकी महिमा निराली है।
 जाता नहीं खाली सवाली है ।
 श्रद्धा सबूरी वाले साईं।
दुःख कष्ट हरें सांई ।
सांई की शरण आ यार
तेरा साईं करेंगे उद्धार
       सांई बाबा, शिरडी वाले साईं बाबा।।
लाखों का जिसने कष्ट हरा।
खाली झोलियों को जिसने भरा ।
मन भाव से जिसने ध्यान धरा।
पल भर में बेड़ा पार करा । 
उसको ले दिल से पुकार।।
तेरा साईं करेंगे उद्धार।
सांई बाबा शिरडी वाले साईं बाबा।।
^^^^^^^^^^गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी ^^^^^^
 
No comments:
Post a Comment