चलो चलें शिव द्वार
भोले शंभू शिव द्वार।
सावन की ऋतु में शिव, भक्तों की कतार।
कंधे पे कांवड़ डाले । बम बम की धुन लगाले
शिवजी को अर्पण कर जलधार।
कांवड़ धर कांधे, चलो चलें शिव द्वार।
सावन की ऋतु में भक्त चले शिव द्वार।।
No comments:
Post a Comment