atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Monday 25 September 2017

अंगना में आएंगे आज सजना

गीतकार संगीतकार    हरिओम जोशी
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

           मेरे प्यारे सजना
           ==========

    अंगना में आएंगे आज सजना ।
     मोरे प्यारे सजना ।।

    खन खन बजे मोसे कहे कंगना ।
     मोरे प्यारे सजना ., मोरे प्यारे सजना ।।

  1) सौलह श्रंगार कर खुद को सजाऊँ ।
       नैनन कटार मार उनको रिझाऊँ  ।।
       फूलों की गंथ से सजाऊँ अंगना
        मोरेे प्यारे सजना ..........

2) आने दो आज उन्हें जाने न दूंगी ।
      मन की मुरादें आज पूरी कर लूंगी ।।
      शीतल पवन बयार झालूं बीजना ।।।
      मोरे प्यारे ......................
(((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((
)))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))

Friday 22 September 2017

किसने बनाया फूलों को

गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी प्रस्तुति
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
------------------------------
नन्हें बच्चों का प्रेरक गीत :-
------------------------------
किसने बनाया फूलों को,
फूलों को फुलों को
तरह तरह के रंग देकर, भीनी-भीनी खुश्बू देकर
ईश्वर ने - 3 ईश्वर ने बनाया।🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌹🌹🌹🌹

1. किसने बनाया भंवरों को,
    भंवरों को, भंवरों को
    तरह तरह की गुनगुन देकर
    मीठी मीठी धुन देकर
    ईश्वर ने - 3 ईश्वर ने बनाया
🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞
2. किसने बनाया वृक्षों को,
    वृक्षों को वृक्षों को,
    तरह तरह के पत्ते देकर मीठे खट्टे फल देकर
    ईश्वर ने - 3,ईश्वर ने बनाया
🍇🍈🍉🍏🍊🍋🍑🍒🍓🌴🌴🌴🌴🌴🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🍁🍁🍁🍁🌵🌵🌵🌵🌵
3. किसने बनाया बच्चों को
    बच्चों को बच्चों को
    तरह तरह के रूप देकर
     मीठी सी मुस्कान देकर
     ईश्वर ने - 3 ईश्वर ने बनाया 🙉🙈💏💑👪👪👪👪💇💇💇💇💇💇💇💇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇
4. किसने बनाया पक्षियों को किसने बनाया पंछियों को । तरह तरह के पंंख दे कर । रंग बिरंगे पंख दे कर ।। ईश्वर ने  ईश्वर ने ईश्वर ने बनाया ।।

नारी न होती तो माँ किस को कहते गीत संगीत हरिओम जोशी

गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी प्रस्तुति 

०००००००००००००००००००००००००००००

राग यमन कल्याण पर आधारित 

ताल दादरा 
—----+-----_-_-_-_-_-_-_-_-_---_-__-_-_-

नारी न होती तो माँ किस को कहते ।
ये सृष्टि न होती न जीवन संवरते
नारी से ही सृष्टि रचना, जीवन से जीवन की संरचना

1. देव और दानव गंधर्व मानव  नारी की ममता के
     परिणाम  पल्लव ।
   शक्ति ये शिव की क्यों  न  समझते......
     सृष्टि न होती न जीवन संवरते......नारी से ही...
2, मरियम से ईसा अमीना मोहम्मद महावीर त्रिशला से बुद्धम माया से....
    संसार में जितने धर्म फलते  नारी न  होती
कैसे महकते........नारी से ही.......
3. स्वर्गिक सुख है, जीवन में  उनके जो करते
   सम्मान हर नारी के.......
   बहन बुआ सखी पत्नी के रिश्ते
  नारी न होती कैसे महकते
    नारी से ही.......
==============================
गीतकार संगीतकार : हरिओम जोशी
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::''':::::::::::::::::::

I LOVE YOU MOM

सारी दुनिया से है सबसे प्यारा जो मन प्रेम ममता मयी मेरी माँ ।। मेरी माँ मेरी माँ मेरी प्यारी प्यारी माँ।
चोट मुझको जो लग जाती है।।। नींद तेरी क्यों उड़ जाती है।
तेरी बेचेनियां तेरी वो रुलाइयां मुझको बहुत याद आती है।
मेरी प्यारी प्यारी माँ - - - - - -
मेरा पहला गुरू है तू, मेरा सर्वेश्वर है तू।
मैं न जानूं कहां वो ईश्वर है मेरा सारा जहाँ है तू
मेरी प्यारी प्यारी माँ।।।।। ।।।।।।
गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी
निदेशक बून वर्ल्ड आॅफ म्यूजिक
जयपुर राजस्थान

Saturday 9 September 2017

भगवान बन कर लूट रहे इंसानों को शैतान

भगवान बन कर लूट रहे इंसानों को शैतान।
कहाँ हो कलियुग में भगवान। संकट में भक्तों के प्राण
अबलाओं की लाज लुटेरों ने आतंक मचाया।
गलियों में घर बाहर में नारी ने शील लुटाया
चीखते रोती रही द्रोपदियां क्यों सुनते नहीं भगवान
कहाँ हो कलियुग में भगवान। बचालो नारी का सम्मान
नकली संतों ने बाबाओं ने पाखन्ड रचाया
दीनों की कोमल श्रद्धा को ही हथियार बनाया ।         देव तुल्य से दिखने वाले यथार्थ में हैं  सारे शैतान
कहाँ हो कलियुग में भगवान कहां हो राम भक्त हनुमान

गीत संगीत
हरिओम जोशी
निदेशक बन वर्ल्ड आॅफ म्यूजिक
जयपुर