atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Monday 30 April 2018

मोटी दुल्हन 👰 की शादी

आजकल शादियों का सीजन शुरू हो गया है और कुछ मित्रों के परिवार 👪 के निमंत्रण पत्र मिले थे।  हम भी उनके साथ बाराती बन गए और 💒 विवाह 💒 कार्यक्रम में शामिल होने चले गए ।
लेकिन दोस्तो जब वधु को देखा तो दूल्हे का तो पता नहीं लेकिन हमें जरूर बेहोशी होने लगी थी ।

Friday 27 April 2018

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य

देश की सबसे बड़ी समस्या क्या है ?  आज तक भी भगवान राम के अयोध्या में मंदिर निर्माण कार्य में सफलता नहीं मिली।  तब जबकि देश में  भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय सरकार है और अनेक राज्यों में भी सरकार है ।  यह तो बहुत ही दुःखद और आहत

करने वाली बात है।  मोदी जी के अलावा योगी जी की सरकार इतना शानदार जीत दर्ज करने के बाद भी यदि राम मंदिर निर्माण के लिए सफलतापूर्वक कदम नही  उठा पाये  तो  यह  देश के लिए और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए  निराशाजनक होगा ।

Thursday 26 April 2018

आसाराम जी को मृत्यु पर्यंत कारावास की सजा।

मशहूर संत आसाराम जी को एक वक्त था जब वह परंतत्व गुरु  सिद्ध महापुरुष बल्कि भगवान की तरह पूजनीय थे। लेकिन अब इस नए भाग्य के खेल में क्या पलटी खाई कि उन्हें बलात्कार के आरोप में जेल की सजा सुनाई गई है और यह सजा मृत्यु पर्यंत तक बनी रहेगी। 
मुझे विश्वास नहीं हुआ था। तब भी जब उन्हें  इस आरोप में गिरफ्तार किया गया था और  कल  भी जब यह सजा सुनाई गई है।
कारण कि 
आज भी हमारे मन मस्तिष्क में संतों मुनियों साधुओं के लिए अगाध श्रद्धा है और यह बात मानने में भी नहीं आती कि उस जैसा सिद्ध पुरुष ऐसे घिनौने कृत्य भी कर सकते हैं। 
एक आम आदमी के नाते मुझे यकीन नहीं हो पाया है और
आज भी अभी तक कोई विकल्प नहीं लगता कि वो दोषमुक्त हों । वैसे न्यायालय ने जो कुछ भी निर्णय लिया है तो उसे मैं भी सम्मानजनक मानता हूँ।  किंतु विश्वास नहीं होता है कि यह सब कुछ सत्य है। 

सुदामा क्यों दरिद्रता का पात्र बना


जय श्री कृष्ण मित्रों।  मैं कितने ही दिनों से यह सोचकर परेशान हो रहा था कि वह क्या कारण था कि  तीनों लोकों के स्वामी भगवान श्री कृष्ण के बाल सखा सुदामा जो कि संदीपन मुनि के आश्रम में एक साथ शिक्षा प्राप्त करने गये। जिनकी  दोस्ती के पवित्र रिश्ते की कहानी जगत विख्यात है।  जो कि एक पल भी एक दूसरे के बिना नहीं रह पाते थे।  श्री कृष्ण भगवान चाहते तो सुदामा जैसे अपने अभिन्न मित्र को क्या कुछ नहीं दे सकते थे ।  लेकिन भाग्य का ये कैसा खेल रहा कि स्वयं भाग्य विधाता भी उनकी दरिद्रता का निवारण नहीं कर पाए और महा ज्ञानी पंडित सुदामा जी को दर दर की ठोकरें खाने को बाद्ध्य होना पड़ा। 
ॐ श्री कृष्ण गोविंद राधा वल्लभाय नमः।  का जाप कर कर के भिक्षुओं की तरह द्वार द्वार भिक्षा मांग कर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते थे ।  कभी-कभी तो जीवन में ऐसे कई दिनों तक चलने पर भी कहीं से कोई भीख नहीं मिल पाती थी। कुटिया जर्जर हालत में थी तो तन पर ढकने को वस्त्र भी  जगह जगह से फटे कटे होते थे।  लेकिन द्वारिका के महाराज जगत पालन करने वाले श्रीकृष्ण ने कभी भी उनके हालत पर कृपा क्यों नहीं की।
क्या कारण था या रहा होगा कि घोर अभाव में कष्टों में जी रहे अपने ही मित्र को भगवान् श्रीकृष्ण भूल गए थे।
किंतु सुदामा जी के चरित्र की यह सबसे बड़ी विशेषता थी कि  सारे कष्ट सहन कर के जीते हुए भी उनके मुख से या विचारों से अपने मित्र के प्रति कोई ग्लानि या शिकायत नहीं रही। उल्टे वह अपने घर में पत्नी और बच्चों को श्री कृष्ण के साथ अपनी मित्रता की कहानियां सुनाया करते थे।
इस तरह अनेकों वर्ष व्यतीत हो गये ।  तब एक दिन सुदामा जी की पतिव्रता पत्नी ने कहा कि बारंबार एक ही कहानी सुन कर हम तंग आ गये हैं और इस तरह से तो कोई भी लाभ होता नहीं लगता स्वामी। कब तक ऐसा ही चलता रहेगा। आप अपने मित्र के पास जाते क्यों नहीं।  बच्चों और पत्नी की बातों से और उनके हठ के कारण सुदामा जी द्वारिका जाने को तैयार हो गए।  उन्होंने श्री कृष्ण के आतिथ्य को भी प्राप्त किया और उनकी कृपा से वैभवशाली जीवन भी पाया।  मगर  मेरे मन में यह बात फिर भी 
यह बात कचोटती है कि जब उसके अपने अभिन्न मित्र को भी जीवन भर सिवाय दुःख कष्ट दरिद्रता का जीवन जीने को जिसने अकेला छोड़ दिया था तो मेरे जैसे साधारण मनुष्य को क्यों करो वो अपनी कृपा दृष्टि से निहाल करेंगे। 

Tuesday 24 April 2018

धर्म पिता पुत्री की कहानी।

आप को जानकर बहुत आश्चर्य होगा कि  आग  और घी के संयुक्त संपर्क से आग  भले दहक जाए । मगर   किसी अनजान व्यक्ति को कोई ऐसी सुंदर युवावस्था में कदम रखने वाली अत्यंत सुंदर कन्या मिल जाये और उस पर पूरी तरह से समर्पित रहे उसके किसी भी आदेश की अपलक तत्काल प्रभाव से पालन करना अपना धर्म समझे  वो उस के साथ भी पूरी तरह पवित्र रिश्ता रखे तो  यह अद्भुत चारित्रिक गुण युक्त पिता पुत्री के रिश्ते की कहानी है।
वह एक तलाकशुदा व्यक्ति था। और अपनी पत्नी के साथ को छोड़कर एकाकी जीवन जी रहा था।  लेकिन अपने व्यवसाय में अत्यधिक व्यस्त रहने के कारण उसे अकेलापन महसूस ही नहीं होता था। 
अपने ही व्यवसाय के काम से बाहर जाने के लिए वह अपनी कार में बैठ कर अकेला जा रहा था।  सुबह-सुबह का समय था हाइवे पर वाहनों की आवाजाही कम थी लेकिन फिर भी वह संतुलित गति से चल रहा था। अभी वह आधा मार्ग ही तय कर पाया था कि  कुछ ही दूरी पर एक लड़की ने हाथ हिलाकर कर उसे रुकने का इशारा किया ।  उसने जो कपडे पहने हुए थे उन्हें देखकर वह किसी अच्छे घर की लगती थी। 
कार साइड में रोक दी।  तो देखा लडकी उसे संकेत से कुछ दिखा रही थी  । उधर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी और उसमें अभी भी कुछ लोग फंसे हुए थे।  उसने तुरंत पहले 108 नंबर पर फोन किया और फिर 100नंबर पर पुलिस को सूचना दी।  उसके बाद लड़की को देखा उसको भी काफी चोट लगी थी।  लेकिन बात नहीं समझ पाया कि वह किस भाषा में बात कर रही है। 
मगर वह उसे अपनी कार में बैठाकर उसे पानी पिलाया और फस्टेड बाक्स से निकाल कर उसकी मरहम पट्टी कर दिया।
कुछ देर बाद एंबुलेंस आ गई थी और पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया और कार में फंसे लोगों को निकालने के बाद ईलाज के लिए एंबुलेंस में रवाना किया।  व्यापार व्यवसाय की बात भूल वह भी उनके साथ अस्पताल में गया।  उसने डाक्टर को कहा कि इस लडकी के परिजनों के इलाज में कोई भी कमी नहीं आए उसके खर्च मैं वहन करूंगा। 

सडक सुरक्षा है तो जीवन रक्षा है

सडक सुरक्षा है तो जीवन रक्षा है 
================================
गीत संगीत हरिओम जोशी
====================
  "" "   सडक सुरक्षा है तो जीवन रक्षा है "" ""

सडक  सुरक्षा नियमों का पालन करलो भाई।
जीवन की रक्षा की खातिर इतना करलो भाई
🚶 पैदल को बाएं चलना जेब्रा क्रासिंग पर चलना 🚶 

खुद की सुरक्षा है । 

ट्राफिक नियमों के पालन में  सबकी सुरक्षा है।

मोटर बाइक कार 🚘 वालों  तेजी से ना चलना 🚶 

सिग्नल 📶 पर या क्रासिंग पर ध्यान रखते 🚶 चलना 

घर पर हैं तुम्हारे अपने चिंता करते हैं। 
  सडक सुरक्षा है तो 
जीवन रक्षा है

boonmusicproductions.com 

अवध में

कलिकाल में  दुष्टों ने  पाप का  बोझ बढाया।

सकल जगत के तारणहार श्रीराम मंदिर ढहाया।

राम भक्त कहलाते तुम कहां गया अभिमान।

कहां हो राम भक्त हनुमान।।

है संकट में  अवध का मान। 

मैंने सुना है और पढा  है  रामायण में  बहुत लिखा है।।

राम के कारज करने वाला  हनुमान ही एक  सखा है।।

उठालो अब तो गदा हनुमान ।  बचालो राम धाम का मान।।

बनाओ  राम लखन  का धाम।  मिटादो  दुश्मन के झूठे मान।।

रामायण से निकल कर आना होगा तुमको।
जो भी आड़े आये उनको मारना होगा तुमको 

Monday 23 April 2018

O SUNDER MUKHDE WALI . GAANV KI .....

O sunder mukde wali . Naino ki katar se na  maar.  Chalti dil pe  hai  chhaliya hazaar.

Tera  gadraya ang ang ,  teri  chal pe  machlen machang.  Kachhi dor pe ho jaise patang.  Kat na jaana tu hichakole maar

सीता अनुज सहित प्रभु नील जलद तनु राम। जय सियाराम 🙏

सीता अनुज सहित प्रभु नील जलद तनु राम। जय सियाराम 🙏 जय जय हनुमान ।। 
दशरथजी के दुलारे राम जय सियाराम 🙏 जय जय हनुमान।। अवध नरेश  रघुकुल श्री राम 
जय सियाराम 🙏 जय जय हनुमान।। 
दानव कुल विद्ध्वंसक राम जय सियाराम 🙏 जय जय हनुमान । कौशल्या के लाडले राम  जय सियाराम 🙏 जय जय हनुमान । हनुमत के अधिष्ठाता राम जय सियाराम 🙏 जय जय हनुमान। । 

Sunday 22 April 2018

Are you not punctual of time and commitment ?

in this 👍 fast moving world  everyone is waiting for the good work good luck good result  and good achiever in His or her  life.
Academic Qualification
physically fitness
Abilities to work
Well experienced personal
Ali you may have
But ? 
Do you think all these things are sufficient?
Do you think that you are getting as per your acceptation ?
Are you sure that you will continue to be successful in further while having same attitude which you have till now.
       If yes - - 
You are winner in  your life.
YOU have a  punctual schedule of work.
       If  not - - -? 
You need to change your  mind specially
For  commitment you do
Your work punctuality.
This world is facing problems because most of the people who are at their jobs are not very much dedicated and punctual at their work.
Do you think that you will easily cheat people and no one will check you while cheating others?  Then my dear friends you are the one fool living in doubt. God is everywhere and can see you and your all good or bad activities.
At the same moment may you not be stop doing anything wrong but later you will be shown the same what you done with others. 
Be honest
Punctual
OF
Commitment
Time
And
Love
Your
Country and family members

Friday 20 April 2018

ना इतरा ऐ हसीना।

क्यों इतरा के चलती तू । क्या भाव दिखाती है मैं सब जानू तेरी रंग रंग पहचानूं

Thursday 19 April 2018

भगवान परशुरामजी विष्णु जी के छठे अवतार है

भगवान परशुरामजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्रस्तुत है उनके अवतरण की बात।
जन मानस में परशुरामजी बहुत ही सम्मान की भावना से अनुघृहित किये गये हैं। 
भागवत कथा के अनुसार भगवान परशुरामजी विष्णु जी के छठे अवतार  यानी आवेशावतार  कहे जाते हैं।
पिता यमदग्नी ऋषि  के  एक  आदेश पर  अपनी माता का शीष काट दिया फिर वरदान में पुनः माता के जीवन की कामना कर माता को जीवित करवा लिया।
अहंकार को दंडित करने वाले परशुरामजी ने अनेकों बार  दुष्टों का विनाश किया है।
जय परशुरामजी

Monday 16 April 2018

भारतीय होते हुए हम अपने देश को क्या दे रहे हैं ?

हम सब भारतवासी अपनी इस धरती पर  अपना अधिकार मानते हैं । अपने दिये हुए मतों के आधार पर लोकतांत्रिक सरकार चुनते हैं । और स्वतंत्रता के जश्न मनाते हैं । हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई जैन पारसी बौद्थ धर्मों संस्कृतियों के आधार पर भिन्न भिन्न भाषाओं तीज त्यौहारों को आपस में मनाते हैं । अनेकानेक संस्कृतियों का समाविष्ट रखता हुआ हमारा भारत देश । विश्व के तमाम देशों से अलग अपनी पहचान बनाये हुए है।
     हमारी यही पहचान हमारी राष्ट्रीय ताकत है जिसको तोडने के लगातार षडयंत्र विदेशी ताकतें करने में लगातार कुकृत्य करने से बाज नहीं आ रही ।
    हमें आपस में लडाना , फूट डालना , और हमारी एकता को खंडित करना उन का मकसद है ।
    ये आप भी जानते हैं कि हमारी एकता यदि रहेगी तो किसी भी शत्रू का हम मुहतोड जवाब देने में सक्षम हैं ।
इसीलिये हमें जाति धर्म भाषा प्रांत संस्कृति के नाम पर वो हमें लडाने के निरंतर प्रयास कर रहे है ।
    इसी का परिणाम रहा कि पाकिस्तान , बांग्लादेश नेपाल भूटान तिब्बत अफगानिस्तान म्यामार थाईईलेंड अलग देश बन गये यानि अखंड भारत के टुकडे हमारी आपसी फूट के कारण हो गये ।
आज कश्मीर समस्या भी इसी प्रकार के षडयंत्रों का हिस्सा है । बेकसूर मारे जा रहे हैं और भटके हुए यवा अपनी ही जन्मभूमि के प्रति गद्दार बन रहे हैं
आवश्यकता है कि ऐसी कोई सशक्त नीति हो कि इस दिशा में जनता एवं सरकार दोनों का संयुक्त अभियान चले और हम फिर से अपना अखंड भारत पा जाएं ।

।। जय हिंद वंदे मातरम् ।।

क्या इंसान इतना गिर गया है कि

               मानव जाति को अन्य जीवों से  श्रेष्ठ माना जाता रहा है।  हमारे ऋषि मुनि धर्म ग्रंथों में भी यही मान्यता है कि मानव जाति सभी जीवित प्राणियों से श्रेष्ठ है।  क्योंकि उसके अपने व्यक्तिगत जीवन, सामाजिक नियम और सिद्धांतों के आधार पर ही  उसकी पात्रता होती है।
वैसे तो प्राणी जगत में प्रत्येक जीव की अपनी अलग पहचान अलग स्वजातीय व्यवस्था होती है।  सभी अपने शत्रुओं से सावधान रहते एवं  अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखने के लिए सजग रहते हैं। 
लेकिन कोई भी अपने चरित्र को लेकर इतना नहीं गिर जाता है जितना हमारे देश  में  एक आम बात हो गई है कि। आये दिन किसी न किसी की  बेटी  को  कुछ कमीने लोगों अपराधियों पैशाचिक  प्रवृत्ति के लोगों के मासूम बच्चियों के साथ कुकर्म  करने के प्रकरंण  आये दिन सुनने को मिल रहा है। 
सरकार से प्रयास भी बेटियों की सुरक्षा में नाकाम हो रहे हैं ।

Saturday 14 April 2018

ONLY IN INDIA.

IT HAPPENS ONLY IN MY COUNTRY INDIA. Heart is pure Work is pure. Love is pure Relationship is pure Mother is mother Sister is sister Brother means brother. No ugly thought no ugly relation Between All the family members. If you are pure You will worshipped. But if you will play the game of loose character you will be no more

🌍 धरती 🌍 की संतान से गुहार।

प्यासी रह जाएगी 🌍 धरती ये हमारी। जंगल नदियां झील समंदर बिन जल मछलियां सारी। जल ना जीवन कैसा होगा सोचो ज़रा पशु 🐦 पक्षी मानव बिना सूखी सूखी धरा। सूनी 💿 सडकें सूने 🏡 नगर गांव की गोलियां। सूखे पेड बिन पत्ती के मुर्दों की बस्तियां। कुछ तो सोचो बुद्धिमानों मरते मरते 🌍 दुनिया को क्या दोगे। अपनी आने वाली पीढ़ी को 🙊 कैसे जीवन दोगे। तुम तो कुछ सालों तक जीकर इक दिन 🌇 दिन मर जाओगे लेकिन भावी पीढ़ी को क्या जिंदा दफनाओगे। पेड लगाओ हरियाली को अपना 👫 साथी बनाओ आने वाले जीवन को अपना कुछ दे जाओ।।

दूल्हे का चयन BRIDE INTERVIEW WITH GROOM.

  BRIDE and her family friends were talking about the bride that she will take an amazing interview of groom for her best life partner in the further married life. Academic Qualification physically fitness is not only sufficient matter. Some mutual emotions aims behaviour habits liking are also main factors on which she should have check in the groom.
She was looking at him and he was also ready to face her interview.
Both  were happy. Sitting in front of each other

Friday 13 April 2018

GREAT. INTERVIEW COULD NOT BELIEVE

BEFORE I WRITE HERE ABOUT THE UNBELIEVABLE INTERVIEW.
BY A MOST REPUTED CONCERN,
I WANT TO SAY THAT,
THIS WAS THE INTERVIEW TAKEN IN REAL BUT WHICH COMPANY, AND WHO  TAKEN THAT. I DON'T KNOW. BECAUSE I READ IT FEW YEARS AGO.
THIS WAS A MULTI STORIED BUILDING WHERE INTERVIEW WAS CONDUCTED.
FOR HIGH CLASS MANAGEMENT POST. MANY CANDIDATES WERE INVITED.
ONE CANDIDATE DIDN'T USE LIFT . BUT HE REACHED THERE BY USING STAIRS.
AFTER MANY CANDIDATES
HE GOT CHANCE TO FACE THE EXPERTS.
HIS QUALIFICATIONS  AND EXPERIENCES  WERE UP TO MARK.
AT LAST ONE OF THE EXPERTS ASKED HIM.
"GENTLEMAN  YOU ARE FIT FOR THIS JOB AND ONLY ONE LAST QUESTION IS FOR YOU TO CHECK YOUR ALERTNESS HOW MUCH YOUR ABILITY OF QUICK ANSWER TO.
GIVE YOU APPOINTMENT LATER.
IF YOU COULD ANSWER TO US".

HE REPLIED " OK SIR."
EXPERT  ASKED
" YOU CAME HERE BY USING STAIRS CAN YOU TELL US HOW MANY STAIRS WERE  THERE IN TOTAL."
HE REPLIED . "SIR 185."
EXPERT ASKED. "HOW ?"
HE TOLD " SIR THAT WAS YOUR LAST QUESTION. NOW YOU ARE ASKING ANOTHER ONE."
THE EXPERT WAS IMPRESSED WITH HIM AND HE WAS SELECTED.
WHY I TOLD IT UNIQUE    BECAUSE  WHEN THAT EXPERT SAW  OTHER CANDIDATES USING LIFT AND THAT ONE ONLY WAS GOING THREW STAIRS HE WAS ALSO USING STAIRS. 
HE MIGHT HAVE BE SURPRISED BUT HE ANSWERED WITH HIS FULL  ALERTNESS.
SO WE SHOULD NOT LOOSE OUR CONFIDENCE.

Thursday 12 April 2018

Wednesday 11 April 2018

JOIN BOON WORLD OF MUSIC CLASS

If you want to join us to learn Indian classical music you are most welcome

"YOU DON'T KNOW" lyrics and music composed by Hariom Joshi

WHAT IS LOVE DO YOU KNOW ?

I KNOW.

I KNOW.

YOU DON'T KNOW.

WHAT IS EMOTION DO YOU KNOW ?

I KNOW.

I KNOW.

YOU DON'T KNOW.

YOU KNOW ONLY WHAT IS WEALTH.

YOU KNOW ONLY WHAT IS HEALTH.

WHAT IS SORROW ?

DO YOU KNOW ?

I KNOW.

I KNOW.

YOU DON'T KNOW.

WHAT IS HEART BROKEN ?

DO YOU  KNOW?

I KNOW.

I KNOW.

YOU DON'T KNOW.

LOVE MEANS KNOWING EACH OTHER.

LOVE MEANS FEELING EACH OTHER

WHAT IS HEART BEAT ?

DO YOU KNOW ?

I KNOW.

I KNOW.

YOU DON'T KNOW.

LOVE MEANS SACRIFICE.

DO YOU KNOW.?

LOVE GIVE TEARS.

DO YOU KNOW?

I KNOW.

I KNOW.

YOU DON'T KNOW ?

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

Best song  by  Hariom Joshi DIRECTOR BOON WORLD OF MUSIC JAIPUR RAJSTHAN  India.
::::::::::::::::::::::::::::() () () () () () () :::::::::::::::::

Magical love.

She's angry when I asked. Will you be my Sweetheart and my Girlfriend. She told How dare you get out you silly boy I hate boys. I played a trick Went to magician told him about. He told me do you really want her I told yes. Will you ever love her. I told yes sir. Then he smiled. Told me Ok ok do this trick He gave me ash to throw on her head But he warned that then you will turn back and returns to home. Till home don't look back I done some and Returned my home. When I turned to shut the door Wow... What a lovely seen it was I saw the same girl At my door. She was looking at me I was thinking She will shout at me. I was in fear But I surprised When she Told me Will you be My boyfriend. This was a great moment and I tried to hug her. Suddenly I found nothing. I found my self sleeping on bed. Alone Oh it was my dream.....

BHEEGI BHEEGI RUT AAYI (RHYTHUM STYLE SHOW TUNE TEMPO 135)

BHEEGI BHEEGI RUT AAYI

BAJI KAHIN SHAHNAYI

TAPAN HO GAYI MERE TAN BADANN

SANAM KI RUSVAI

BHEEGI BHEEGI RUT AAYI

MUJHE TERI YAAD AAYI

DAHAK RAHE MERE BHI ARMAA

TUM BIN  TANHAYI....

APKI APNI MAJBURI HE MERE  LIYE MUSHKIL

KABU ME  RAKHNA HOGA HAM DONO KO DIL 
KESI YEH GHADI AAYI.
MILAN NAHI PAYI
MERE HAM NAVAN. RAHEN HAM JAHAN
PYAAR KI PURVAYI

THIS WORLD IS FULL OF LOVE

         THIS WORLD IS FULL OF LOVE
         LLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLL

JUST THINK.

JUST FEEL

JUST BE IN FAVOUR

LEAVE ALL HATES

LEAVE ALL  DOUBTS

LEAVE ALL SURROUNDINGS

LEAVE ALL TYPE OF DIFFERENCES

FEEL IT FEEL IT  IN HER DEEPER HEART

FEEL IT FEEL IT  IN HIS DEEPER HEART

THIS WORLD

THIS WORLD IS FULL OF LOVE.

GOD KNOWS BATTER WHAT YOU ARE

GOD KNOWS  EVERYTHING GOOD BAD

YAAR

WHY DO YOU  FIGHT  WHY DO YOU

HATE

THIS WORLD

THIS WORLD IS FULL OF LOVE

NO POLITICS DO IN  OUR  LIFE

NO WORDS NEED WE  POISONED KNIFE

WE NEED  PEACE

WE NEED  LOVE

WE  NEED HARMONY  IN HUMAN LIFE

BECAUSE..........

THIS WORLD IS FULL OF LOVE


TTTTTTTTTTTTTTTTTTTTTTTTTTTTTTTT

LYRICIST MUSIC COMPOSER SINGER HARIOM JOSHI  JAIPUR  INDIA
LLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLLL

Tuesday 10 April 2018

I want girlfriend (emotions of a little boy)

I am a boy.

I want girlfriend.

May be class mate

may be untrained.

I am so happy and.

I am so glad.

My God should be like sharp blade

She can love me she can shout

I won't mind of her about.

I want beautiful eyes in blue

I will give her real love clue.

My love my love she will call me

I will feel better when she'll kiss me.

,,,,,,,,,,,,,, lyrics and music composed by,,,,,,
         Hariom Joshi.
:::::::;:::::::::::

Sunday 8 April 2018

हमसफर चाहिए। दोस्ती के लिए गुफ्तगू के लिए ।

गीत संगीत हरिओम जोशी ::::::::::::::::::::::::::::::::::

अब तो तन्हा सफर हमसे कटता नहीं।

राहें मुश्किल हैं दिल भी ये लगता नहीं।।

हमसफर चाहिए।

हमसफर चाहिए।

दोस्ती के लिए गुफ्तगू के लिए।।

हमसफर चाहिए...........

मेरी बेचैनियों को जो समझे ज़रा।
मेरी  गुस्ताखियां  माफ  करदे ज़रा।।

ऐसा  हमदर्द 💕 हमनवां चाहिए।

हमसफर चाहिए

ख्वाबो ख्यालों में  दिलकश 🛅 लगे
कुछ ही बातों में अपनी जो लगने लगे

दौलते हुस्न हो नागुरूर चाहिए।

Girls are more active then boys

          HAY FRIENDS  IS THAT TRUE.
===============================
I WAS READING AN AWESOME ARTICLE
AND  WHAT I FOUND  WAS  A  BIG SURPRISE TO ME  MY DEAR BOYS  THAT  GIRL ARE MORE  EXPERT IN COMPARISON OF BOYS .
.................   

This is a great change in the world level comparison among  boys and girls . That girls are found more active  creative and heard workers then the boys. 
DOES IT MEAN THAT BOYS ARE NOT GETTING LABOUR WHAT GIRLS ARE .

ALTHOUGH  BOYS ARE ALSO  ACTIVE  BUT THE NUMBER IS LESS.
AS SOON AS  A GIRL  FIND AN OPPORTUNITY THEY  BECOME MORE  CONCENTRATED.  WHEREAS  BOYS THINK  OH LAT IT  BE I HAVE PLANTY OF TIME.  AND THEN GIRL SCORES  GOOD RESULTS. 
INDIAN  GIRLS  ARE  WINNING  MORE  GOLD MADE L'S IN COMPARISON OF BOYS.
GIRLS ARE WORKING  EVERYWHERE
HOSPITAL  NURSING  DOCTOR 
TRANSPORT...  DRIVING TRAIN  BUS TRUCKS
FIGHTING WITH ENEMIES THE AS SOLDIERS. 
AEROPLANE AIR HOSTESS.
BUS CONDUCTORS LADY POLICE
WHERE IS THE AREA GIRLS CAN'T WORKING?  I  THINK  NO PLACE  IS LEFT
MY BIG SALUTE TO WORLD FEMALE COMMUNITY.

Saturday 7 April 2018

BOON melody makers

THESE ARE THE MELODY MAKERS OF BOON WORLD OF MUSIC WE ARE MUSIC CREATORS. PLEASE VISIT OUR YOUTUBE CHANNEL BOON WORLD OF MUSIC TO KNOW BATTER.

Friday 6 April 2018

Indian massage to the world

WONDERFUL MASSAGE TO THE  WORLD
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

" My dear friends brothers and sisters of universe "
   This was the first sentence of SWAMI VIVEKANAND. when he was addressing to the world  RELIGION summit in SHIKAGO (AMERICA)  ON 11 SEPTEMBER 1893. All the  audience who ever heard him was surprised that  how melodious lovable and attraction hold voice was of  SWAMI JI....
HIS ADDRESS TO THE WORLD WAS A WONDERFUL RECORD TO THE WORLD Forum. 
If a such wonderful saint  SWAMI VIVEKANAND JI CAN MAKE  SUCH A NICE HISTORY.
               

IN THIS SELFISH WORLD

In this selfish world,

No one is in my heart.
Each and everyone moving End of story part.

I can see the crowd But seems like cloud No one could have my belief It's a very
hard

I know I done nothing wrong
Still love but long along

Truth is ending false is guard.

Love her love him playing card

EK VRIKSH KI DALI

EK VRIKSH KI DALIYON PER RAHTE PANCHHI HAZAAR.

TARAH TARAH KI  RANG ROOP AUR. BHINNA BHINNA AAKAR.

TARAH TARAH KI  AWAAZ ME GAATE  APNI RAAG  SUNAATE. 

APNA APNA  RUCHIKAR  KHAANA BAGIYA SE CHUN  LATE. 

SAB KA THA APNE  KUNBE SANG BHARA PURA PARIVAR.

SUKH DUKH MEIN SANGI SATHI THHE SABKA SABME  PYAAR. 

Thursday 5 April 2018

हाड़ौती का चटपट गीत

छोरी बरबूट्या सूंँ डरगी।
 म्हारो खांदो पकड के लपटगी।। 

 बरबूट्या रे बरबूट्या ओर मचीका खा।
 अश्यो 😜 मजाको झणकारो फेर दे दिखा।। 

 तू चाले छे गोल गोल
 🌍 धरती घूमे छे गोल ।

 मत खोल जे म्हाकी पोल।

जो होनी छी  वा होगी
 म्हारो खांदो पकड के लपटगी।
 
भरी दोपार्यां  धूल धुन्धाड्या  चारूंमेर फरजे। 
या छे नखराली छोरी ईंरो मान फटकजे ।। 

दौडी दौडी बलखाती लोक लाज सटकगी 
म्हारो खांदो पकड के लपटगी।। 

 

आजा छोरे डांस करले, करले मेरे साथ।

आजा छोरे डांस करले करले मेरे साथ। तेरी जवानी रंगीन करले। करेले मेरे साथ।। मेरी पतली कमर के ठुमके मस्त करते सबको। बडे बडे संन्यासी भटके सच्ची बताऊँ तुझको।। पर मेरा मन तुझको चाहे। चाह पूरी करले। करले मेरे साथ।। आजा छोरे डांस करले। करले मेरे साथ।। तू चाहे तो तेरी जोगनिया बन तेरे 🏡 घर आऊं तेरी 🌃 रातों को सजाऊं अपनी मांग सजाऊं । डाल दे वरमाला गले में करले मेरे साथ आजा छोरे डांस करले
करले मेरे साथ।।

ITEM GIRL WITH ITEM NUMBER DANCING

One day I was thinking about ITEM girl or ITEM number. What is the reason behind it that a simple social girl who has a lot of talent in her art music painting or in many other area can not get success of that level which a girl who maynot have much talented but due to her activities as ITEM number or ITEM girl she gets more popularity. There are several example of ITEM GIRL OR NUMBER WHO GOT MORE NAME.
          Once an old man was feeling bad in his room.  He was alone..  It was his bad luck that he had no friends.  He  thought  why there is no friends are in my life.  He told him self I must have at least one companion to solve my  loneliness.
       He began to search social sites .  Created his profile in a very hot site where maximum numbers of female were living alone life . Those were also looking for partners to live in relationship. 
     The old man got several proposals. Now it was very difficult to him to select a girl friend suitable to his choice. 
      He dropped conditions.  After all he got a single young lady just  half of his age.  She joined him and started living with the old man. 
She was a GOOD DANCING GIRL  AND  HER DANCING STYLE WAS LIKE AN ITEM NUMBER.

Wednesday 4 April 2018

BOON WORLD OF MUSIC STAR ARTIKA SINGH

Feeling

LOVERS WORLD - - - - - - GIRL WHO IS ALWAYS IN DREAM OF ABOUT HER LOVING CHAMO AND BOY TO FIND HIS DREAM GIRL IN A REAL LIFE. JUST THEN THINK WHAT TYPE OF THEIR FEELINGS WOULD BE. I JUST ASK YOU MY DEAR FRIENDS READERS. HAVE YOU EVER BEEN IN LOVE WITH ANY OF YOUR NEIGHBOURING. WHAT TYPE OF FEELINGS WERE THERE. 1. TO SAY SOMETHING ABOUT YOUR OWN FEELINGS ABOUT YOUR THAT PARTNER WHO IS QUIT UNKNOWN ABOUT YOU AND YOUR EMOTIONS OF LOVE. 2.YOU WERE IN LOVE WITH HER /HIM BUT IT'S ONE Way.... If your partner is unable to know what will you do. It's a question. And may be so many questions. So any of you are in love just share your thoughts views or ask questions.

Sunday 1 April 2018

वृक्ष की व्यथा ... कहानी रचना हरिओम जोशी

मैं  एक  पृथ्वी पर रहने वाला जीव  हूँ।  मेरा जन्म इसी 🌍 धरती पर ही हुआ है ।  मुझे मनुष्यों के द्वारा  🌳 🌳 पेड़ दरख्त तरु  आदि नामों से जाना जाता है । आपको भी पता होगा कि आप जब छोटे से गांव कस्बे शहर 🌆 के बाद अत्याधुनिक सुविधाओं की ओर बढ़ते गए तो मेरी  अहमियत भी नहीं 👎 रही।  कभी मुझसे घने जंगलों में बहार हुआ करती थी। मेरी डालियों पर  पंछियों का बसेरा हुआ करता था। उन पंछियों की तरह-तरह की आवाज़ें जंगलों में मधुर संगीत 🎶 घोल देती थी।  लेकिन अब ना इतने जंगल बचे ना जंगली जानवर ना पंछी ।  सबकुछ तुम 😋 नादान इंसानों ने खत्म कर दिया है। और जो कुछ थोड़ा बहुत कुछ बचा है उसे भी खत्म कर दोगे।  

मैने तुमको क्या कुछ नहीं दिया।  फल 🌸 🌸 फूल  पत्तियाँ लकड़ी  दवाई  🏡 बनाने की इमारत बनाने की  लकड़ी। 

बदले में  तुम मनुष्यों ने मुझे क्या दिया ?  सिर्फ विनाश।  

     अब  भी  🕒 समय  है वक्त रहते मेरा विनाश रोको  वरना  आने वाली पीढ़ियों को तुम कुछ भी नहीं 👎 दे पाओगे।।।।। 

. XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX

गीत

मैं हूं वृक्ष मुझे ना काटो । काट काट कर मुझे ना बांटो ।

पंछी मेरी डाल पर बसते। चीं चीं -2 कू कू करते ।

मैं हूं वृक्ष मुझे ना काटो