atOptions = { 'key' : '9b9688a73657a99887bedf40f30c985c', 'form

Monday 25 December 2017

आपसी संबोधन का गीत

https://youtu.be/giLVi49nNQI

कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए गीत

https://youtu.be/nOrrV7FZTi0

बांसुरी प्रशिक्षण

https://youtu.be/0kAh-6frlc0

शिवलिंग भजन

https://youtu.be/DGf7jOsdAKw

सिद्धिदात्री गायन

https://youtu.be/qHOYOi2H0Xs

राम भगवान् के भजन

राम रावण युद्ध के दौरान घटनाओं के वर्णन के साथ बेजोड़ भजनों की प्रस्तुति

साई बाबा के भक्तों के लिए

साई भजन

गुरु वंदना एलबम गीतकार :स्वामी सहज स्वरूप। संगीतकार गायक हरिओम जोशी सहगायन डाॅ हंसा सोनी

Boon release albums

Devotional songs of जीन माता

Saturday 28 October 2017

वक़्त ने हमको जाने कितने

गीतकार संगीतकार गायक :- हरिओम जोशी
==================   %%%%%%%%%
           *********गीत*******
वक्त ने हमको जाने कितने
खट्टे मीठे दिन दिखाये ।।
कोई लूट के चला गया
कोई आया मदद का हाथ बढाये ।।

1. कितने जाने अनजाने थे  अपने खास कहाते थे
    वक़्त की धारा में बह बह कर साथ निभाते थे ।।
    जाने कहांँ वो चले गये ,फिर लौट कभी ना आये
      वक़्त................
।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःंःःःःःःःःःःःःः
2. जिनको समझा अपना वो ही  हो बैठे बेगाने
    बेगाने  जो दिखते थे  वो निकले संगी सयाने
    कैसी कैसी घड़ियाँ देखी कुदरत के भरमाये
     वक़्त ...............
3. वक़्त कभी भी रुका नहीं ,क्या वक़्त की कारस्तानी है ।
    कोई कैसे मरे जिये ये कुदरत की मनमानी है
    ईमाँ पर जीने वाले क्यों वक्त की ठोकर खाये
    वक्त ने  ............

Monday 25 September 2017

अंगना में आएंगे आज सजना

गीतकार संगीतकार    हरिओम जोशी
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

           मेरे प्यारे सजना
           ==========

    अंगना में आएंगे आज सजना ।
     मोरे प्यारे सजना ।।

    खन खन बजे मोसे कहे कंगना ।
     मोरे प्यारे सजना ., मोरे प्यारे सजना ।।

  1) सौलह श्रंगार कर खुद को सजाऊँ ।
       नैनन कटार मार उनको रिझाऊँ  ।।
       फूलों की गंथ से सजाऊँ अंगना
        मोरेे प्यारे सजना ..........

2) आने दो आज उन्हें जाने न दूंगी ।
      मन की मुरादें आज पूरी कर लूंगी ।।
      शीतल पवन बयार झालूं बीजना ।।।
      मोरे प्यारे ......................
(((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((((
)))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))))

Friday 22 September 2017

किसने बनाया फूलों को

गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी प्रस्तुति
%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%%
------------------------------
नन्हें बच्चों का प्रेरक गीत :-
------------------------------
किसने बनाया फूलों को,
फूलों को फुलों को
तरह तरह के रंग देकर, भीनी-भीनी खुश्बू देकर
ईश्वर ने - 3 ईश्वर ने बनाया।🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌹🌹🌹🌹

1. किसने बनाया भंवरों को,
    भंवरों को, भंवरों को
    तरह तरह की गुनगुन देकर
    मीठी मीठी धुन देकर
    ईश्वर ने - 3 ईश्वर ने बनाया
🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞🐞
2. किसने बनाया वृक्षों को,
    वृक्षों को वृक्षों को,
    तरह तरह के पत्ते देकर मीठे खट्टे फल देकर
    ईश्वर ने - 3,ईश्वर ने बनाया
🍇🍈🍉🍏🍊🍋🍑🍒🍓🌴🌴🌴🌴🌴🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🍁🍁🍁🍁🌵🌵🌵🌵🌵
3. किसने बनाया बच्चों को
    बच्चों को बच्चों को
    तरह तरह के रूप देकर
     मीठी सी मुस्कान देकर
     ईश्वर ने - 3 ईश्वर ने बनाया 🙉🙈💏💑👪👪👪👪💇💇💇💇💇💇💇💇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇
4. किसने बनाया पक्षियों को किसने बनाया पंछियों को । तरह तरह के पंंख दे कर । रंग बिरंगे पंख दे कर ।। ईश्वर ने  ईश्वर ने ईश्वर ने बनाया ।।

नारी न होती तो माँ किस को कहते गीत संगीत हरिओम जोशी

गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी प्रस्तुति 

०००००००००००००००००००००००००००००

राग यमन कल्याण पर आधारित 

ताल दादरा 
—----+-----_-_-_-_-_-_-_-_-_---_-__-_-_-

नारी न होती तो माँ किस को कहते ।
ये सृष्टि न होती न जीवन संवरते
नारी से ही सृष्टि रचना, जीवन से जीवन की संरचना

1. देव और दानव गंधर्व मानव  नारी की ममता के
     परिणाम  पल्लव ।
   शक्ति ये शिव की क्यों  न  समझते......
     सृष्टि न होती न जीवन संवरते......नारी से ही...
2, मरियम से ईसा अमीना मोहम्मद महावीर त्रिशला से बुद्धम माया से....
    संसार में जितने धर्म फलते  नारी न  होती
कैसे महकते........नारी से ही.......
3. स्वर्गिक सुख है, जीवन में  उनके जो करते
   सम्मान हर नारी के.......
   बहन बुआ सखी पत्नी के रिश्ते
  नारी न होती कैसे महकते
    नारी से ही.......
==============================
गीतकार संगीतकार : हरिओम जोशी
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::''':::::::::::::::::::

I LOVE YOU MOM

सारी दुनिया से है सबसे प्यारा जो मन प्रेम ममता मयी मेरी माँ ।। मेरी माँ मेरी माँ मेरी प्यारी प्यारी माँ।
चोट मुझको जो लग जाती है।।। नींद तेरी क्यों उड़ जाती है।
तेरी बेचेनियां तेरी वो रुलाइयां मुझको बहुत याद आती है।
मेरी प्यारी प्यारी माँ - - - - - -
मेरा पहला गुरू है तू, मेरा सर्वेश्वर है तू।
मैं न जानूं कहां वो ईश्वर है मेरा सारा जहाँ है तू
मेरी प्यारी प्यारी माँ।।।।। ।।।।।।
गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी
निदेशक बून वर्ल्ड आॅफ म्यूजिक
जयपुर राजस्थान

Saturday 9 September 2017

भगवान बन कर लूट रहे इंसानों को शैतान

भगवान बन कर लूट रहे इंसानों को शैतान।
कहाँ हो कलियुग में भगवान। संकट में भक्तों के प्राण
अबलाओं की लाज लुटेरों ने आतंक मचाया।
गलियों में घर बाहर में नारी ने शील लुटाया
चीखते रोती रही द्रोपदियां क्यों सुनते नहीं भगवान
कहाँ हो कलियुग में भगवान। बचालो नारी का सम्मान
नकली संतों ने बाबाओं ने पाखन्ड रचाया
दीनों की कोमल श्रद्धा को ही हथियार बनाया ।         देव तुल्य से दिखने वाले यथार्थ में हैं  सारे शैतान
कहाँ हो कलियुग में भगवान कहां हो राम भक्त हनुमान

गीत संगीत
हरिओम जोशी
निदेशक बन वर्ल्ड आॅफ म्यूजिक
जयपुर

Thursday 27 July 2017

नैतिक ज़िम्मेदारी

ये हैं हम सबकी, नैतिक जिम्मेदारी
एकता के सूत्र में बंध कर मिटा दें चीन की सीना ज़ो रि

चीन हमारे देश से कर ता है भारी व्यापार,
दुनिया में सबसे ज्यादा भारत उसका खरी दार
इस धन का उपयोग कर वो हमीं पर कर ता वार
मिटा दो चीन की सीना ज़ोरी, रोक दो चीनी खरीद दारी
समझो नैतिक जिम्मेदारी.

आज अभी से इस ही पल से कसम ये खानी है
चाहे जो हो जाए चीन की साख गिरा नी है
चीनी जनता की रोज़ी रोटी भारत से अब नहीं जानी है
देश की रक्षा के लिए ज़रूरी यही हो नीति हमारी
समझो नैतिक जिम्मेदारी

गीतकार संगीतकार
Hariom Joshi
Lyricist music composer singer and Director of BOON WORLD OF MUSIC JAIPUR RAJASTHAN INDIA

Wednesday 12 July 2017

सावन का गीत. गीतकार संगीतकार हरिओम जोशी

सावन की हरियाली छाई खुशियों की बौछारें लाई ।
घूंघट ओढे आई बदरिया मदमस्त धरा लहराई ।
1. शीतल ठंडी हवा के झोके लगते बडे सुहाने
बागों में झूले झूलती तरुणी गाती गाने
तपती गरमी से राहत देती रिमझिम बरखा आई
टिप टिप बूंदें गिरती  वृक्षों की पातपात मुसकाई ।।
घूंघट .........
2. हर मौसम की बात निराली पर सावन की कुछ खास
पंछी झूमे मोर नाचे पपीहा गाकर मन की भरते आस
दादुर की टर्रक टूँ गूँजे नदियाँ ले अंगडाई ।
घूंघट ...........

::::::::::::::::::::::::::::गीतकार संगीतकार ::::::::::::::::::
हरिओम जोशी
:::::::::%%%:::::::::::::::::::::%%%%::::::::::::

Monday 10 July 2017

राहें नई नई हैं मंज़िल तो एक है. गीत संगीत हरि ओम जोशी

राहें नई नई हैं मंज़िल तो एक है,
चुन लेगा जो भी रास्ता, अपना ख़ुदा तो एक है. 

हिन्दू बना ना मुस्लिम, ना मज़ हब कोई बना,
जो भी बना था पहले, इंसान ही बना,
हमको मिली  जो राहें, शक क्यों अनेक हैं
चुन लो कोई भी रास्ता. वो खुदा जहाँ मैं एक है
.....
इंसानियत की खातिर इंसानियत निभाओ
जीना है सुख से तो फिर, दहशत को मिटा ओ
जिसका नहीं है ई मां शैतान तो अनेक है
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
Hariom Joshi
Lyricist music composer singer and Director
Boon world of music productions Jaipur
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

Thursday 29 June 2017

प्रेमियों के लिए शानदार गीत

जीना सीखा दिया है :- गीत कार संगीत कार हरिओम जोशी,
=============================
जीना सिखा दिया है, सपना ये सच किया है |
तेरी रसीली बातो ने अपना बना लिया है l

शामों सहर टू मेरे दिल में बसी है हर दम
आंगन हमारे घर का तुमने सजाया हमदम
सूनी सी जिंदगी में गुलशन खिला दिया है
तेरी अदा ने घर को जन्नत बना दिया है l

तुम ना हमें जो मिलते बेजान जिंदगी थी
कांटों भरी थी राहैं हर चाह अधूरी थी
बाहों के दरमियाँ में हमको समा लिया है
इस सूनी ज़िंदगी को तुमने सुकूं दिया है l

वादा निभा ऊँ गी में वादा निभाना तुम भी
अब साथ में सहे गे खुशियां और ग़म भी
रब ने मिला दिया है अहसान बड़ा किया है
मेरी जाना जिंदगी को, मेरा बना दिया है